लाहिड़ी का डेढ साल में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन , संयुक्त 36वें स्थान पर

लाहिड़ी का डेढ साल में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन , संयुक्त 36वें स्थान पर

लाहिड़ी का डेढ साल में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन , संयुक्त 36वें स्थान पर
Modified Date: November 29, 2022 / 08:23 pm IST
Published Date: September 14, 2020 6:50 am IST

नापा ( कैलिफोर्निया) , 14 सितंबर ( भाषा ) अनिर्बान लाहिड़ी ने सेफवे ओपन गोल्फ में दो अंडर 70 का स्कोर करके संयुक्त 36वां स्थान हासिल किया जो करीब 18 महीने में उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है ।

आखिरी सात होल में चार बर्डी लगाने वाले लाहिड़ी का कुल स्कोर 12 अंडर रहा । वहीं 47 वर्ष के स्टीवर्ट सिंक ने पीजीए टूर पर 2009 के बाद पहला खिताब जीता ।

पीजीए टूर पर पिछली 25 शुरूआत में लाहिड़ी का यह सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है । वह यहां 2018 और 2019 में कट में प्रवेश से चूक गए थे ।

 ⁠

भाषा

मोना

मोना


लेखक के बारे में