लाहिड़ी की विंडहम चैंपियनशिप में अच्छी शुरुआत

लाहिड़ी की विंडहम चैंपियनशिप में अच्छी शुरुआत

लाहिड़ी की विंडहम चैंपियनशिप में अच्छी शुरुआत
Modified Date: November 29, 2022 / 08:02 pm IST
Published Date: August 5, 2022 1:22 pm IST

ग्रीन्सबोरो (उत्तरी कैरोलिना), पांच अगस्त (भाषा) भारतीय गोल्फर अनिर्बान लाहिड़ी ने विंडहम चैंपियनशिप के पहले दौर में चार अंडर 66 का कार्ड खेलकर शानदार शुरुआत की।

लाहिड़ी ने छह बर्डी की लेकिन इस बीच वह दो बोगी भी कर बैठे। इनमें से एक बोगी उन्होंने 18वें और अंतिम होल में की। पहले दौर के बाद लाहिड़ी 14वें स्थान पर हैं।

जान हूह ने पहले दौर में नौ अंडर 61 का स्कोर बनाया जिसमें सात बर्डी और एक ईगल शामिल है। पहले दौर के बाद शीर्ष पर काबिज हैं।

 ⁠

लाहिड़ी ने कुछ अच्छे मौके गंवाये। उन्होंने पहले, पांचवें और छठे होल में बर्डी बनायी लेकिन इस बीच तीसरे होल में उन्होंने अपना शॉट गंवाया। इसके बाद उन्होंने 12वें, 14वें और 15वें होल में बर्डी बनायी लेकिन 18वें होल में फिर से बोगी कर बैठे।

भाषा पंत

पंत


लेखक के बारे में