इस दिग्गज कप्तान ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को कहा अलविदा! किया संन्यास का ऐलान, बताई ये बड़ी वजह

legendary captain Announced retirement to international cricket इस दिग्गज कप्तान ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को कहा अलविदा! किया संन्यास का ऐलान

इस दिग्गज कप्तान ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को कहा अलविदा! किया संन्यास का ऐलान, बताई ये बड़ी वजह

Aaron Finch Announced retirement

Modified Date: November 29, 2022 / 07:58 pm IST
Published Date: September 10, 2022 10:35 am IST

नई दिल्ली। international cricket : ऑस्ट्रेलिया के कप्तान आरोन फिंच ने कहा है कि वह न्यूजीलैंड के खिलाफ रविवार को होने वाले तीसरे और अंतिम वनडे मैच के बाद एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह देंगे। पैंतीस वर्षीय फिंच पिछले कुछ समय से खराब फॉर्म में चल रहे हैं। उन्होंने जून में श्रीलंका के खिलाफ वनडे में 62 रन बनाने के बाद केवल 3.7 रन प्रति पारी की औसत से रन बनाए हैं। इनमें से तीन पारियों में वह खाता खोलने में भी नाकाम रहे।

Read More : House of the Dragon: पहले सीरीज से ही ‘हाउस ऑफ द ड्रैगन’ ने मचाया तहलका, ‘गेम ऑफ थ्रोन्स’ को देगी मात!

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने शनिवार को जारी बयान में कहा की फिंच टी20 में ऑस्ट्रेलिया के कप्तान बने रहेंगे और टीम उनकी अगुवाई में ही अक्टूबर-नवंबर में होने वाले टी20 विश्व कप में भाग लेगी। अपने करियर में कुल 145 वनडे खेलने वाले फिंच ने कहा, ‘‘यह शानदार सफर रहा जिसमें कुछ बहुत अच्छी यादें जुड़ी हुई हैं। मैं भाग्यशाली रहा जो मैं एक बेहतरीन वनडे टीम का हिस्सा रहा।’

 ⁠

उन्होंने कहा,‘‘ अब समय नए कप्तान को जिम्मेदारी सौंपने का है ताकि वह टीम को अगले विश्वकप के लिए तैयार कर सके। मैं उन सभी का आभार व्यक्त करता हूं जिन्होंने इस सफर में मेरी मदद की।’’

Read More : रश्मिका मंदाना को क्यों कहते हैं नेशनल क्रश?

क्रिकेट जगत के सबसे विस्फोटक सलामी बल्लेबाजों में से एक फिंच ने वनडे में 5401 रन बनाए और उनका औसत लगभग 40 रन प्रति पारी रहा। उन्होंने इस प्रारूप में 17 शतक भी जमाए। उन्होंने 54 मैचों में ऑस्ट्रेलिया की कप्तानी की। फिंच के इस फैसले के बाद ऑस्ट्रेलिया को अगले साल भारत में होने वाले विश्वकप से पूर्व नया कप्तान तलाशना होगा। ऑस्ट्रेलिया के टेस्ट कप्तान पैट कमिंस पहले ही संकेत दे चुके हैं कि वह वनडे टीम की अगुवाई नहीं करना चाहते हैं।

Read more: IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

 


लेखक के बारे में