House of the Dragon: पहले सीरीज से ही ‘हाउस ऑफ द ड्रैगन’ ने मचाया तहलका, ‘गेम ऑफ थ्रोन्स’ को देगी मात!

House of the Dragon review House of the Dragon' will beat 'Game of Thrones': पहले सीरीज से ही 'हाउस ऑफ द ड्रैगन' ने 'गेम ऑफ थ्रोन्स'...

House of the Dragon: पहले सीरीज से ही ‘हाउस ऑफ द ड्रैगन’ ने मचाया तहलका, ‘गेम ऑफ थ्रोन्स’ को देगी मात!

House of the Dragon

Modified Date: December 4, 2022 / 08:25 am IST
Published Date: December 4, 2022 8:25 am IST

मुंबई। House of the Dragon : आजकल हर कोई फिल्मों से ज्यादा वेब सीरीज देखना पसंद करता है। इसी कारण हाल ही में आई वेब सीरीज ‘गेम ऑफ थ्रोन्स’ को काफी ज्यादा पसंद किया गया। ‘गेम ऑफ थ्रोन्स’ वेब सीरीज बहुत से लोगों को बेहद पसंद आई है। इसके बाद अब ‘गेम ऑफ थ्रोन्स’ के करीब 200 साल पहले की कहानी हाउस ‘ऑफ द ड्रैगन’ में आपको देखने को मिलेगी। इस सीरीज में आपको ‘ऑफ द ड्रैगन’ की कहानी बताएं तो ये हाउस टारगेरियन की कहानी है, जहां कई कोशिशों के बाद भी राजा विसरीज टारगेरियन का कोई बेटा नहीं है, जिसके चलते उसका भाई डेमन टारगेरियन नया राजा बनना चाहता है, लेकिन राजा कुछ खास वजहों से अपनी बेटी रेनेरा टारगेरियन को सत्ता सौंपता है, जो इसकी असली हकदार भी है।

Read More : रश्मिका मंदाना को क्यों कहते हैं नेशनल क्रश?

इस सीरीज का सबसे अच्छा भाग ये होता है कि राजा अपनी बेटी रेनेरा टारगेरियन को सत्ता सौंपता है, लेकिन इससे पहले इतिहास में कभी नहीं हुआ होता है। ऐसे में कुछ लोग रेनेरा को सत्ता सौंपने का विरोध करते हैं। वहीं का समर्थन करते हैं। ऐसे में होती है आयरन थ्रोन के लिए जंग, और फिर क्या कुछ होता है, कौन किसको धोखा देता है और कैसे ड्रैगन्स का इस्तेमाल होता है, यही सभी आपको देखने को मिलेगा।

 ⁠

Read More : Video : बाथरूम का नजारा देखकर फटी रह गई महिला की आंखे

ऐसा का पहला एपिसोड

बता दें कुछ रिव्यु के आधार पर ये कहा गया कि सीरीज का पहला एपिसोड की काफी अच्छा है और काफी हद तक बांधे रखता है। एक बार फिर दमदार वीएफएक्स से लेकर एक्साइटिड और दिल दहलाने वाले सीन्स सीरीज का हिस्सा हैं। वैसे आपकी जानकारी के लिए बता दें कि गेम ऑफ थ्रोन्स की तरह ही हाउस ऑफ द ड्रैगन में भी आपको भरपूर न्यूडिटी देखने को मिलेगी। वहीं जोरदार एक्शन सीन्स और लार्जर देन लाइफ सेट्स देखना काफी एक्साइटिंग है। इससे ये बता सकते हैं कि अगर आपको गेम ऑफ थ्रोन्स पसंद आया था, तो आपको हाउस ऑफ द ड्रैगन भी जरूर पसंद आएगा। आप इसे डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर देख सकते हैं।

Read more: IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें


लेखक के बारे में