लेवांडोव्स्की के दो गोल से बार्सीलोना ने एथलेटिक बिलबाओ को हराया

लेवांडोव्स्की के दो गोल से बार्सीलोना ने एथलेटिक बिलबाओ को हराया

लेवांडोव्स्की के दो गोल से बार्सीलोना ने एथलेटिक बिलबाओ को हराया
Modified Date: May 26, 2025 / 10:52 am IST
Published Date: May 26, 2025 10:52 am IST

मैड्रिड 26 मई (एपी) ला लीगा (स्पेन की शीर्ष घरेलू फुटबॉल) का खिताब पहले ही पक्का कर चुकी बार्सीलोना ने रविवार को यहां एथलेटिक बिलबाओ पर 3-0 की जीत के साथ अपने अभियान को शानदार तरीके से खत्म किया ।

बार्सीलोना के दिग्गज रॉबर्ट लेवांडोव्स्की इस मुकाबले में दो बार गोल किये लेकिन वह इस सत्र में स्पेनिश लीग के शीर्ष स्कोरर के रूप में काइलियान एमबापे की बराबरी करने से दूर रहे।

लेवांडोव्स्की ने बिलबाओ में 14वें और 17वें मिनट में गोल करके लीग सत्र का समापन 27 गोल के साथ किया, जो कि एमबापे से चार कम है। एमबापे ने शनिवार को रीयाल सोसिएदाद के खिलाफ मैड्रिड की 2-0 की जीत में दो गोल किए थे।

 ⁠

लेवांडोव्स्की पिछले कुछ मैचों के दौरान चोटिल थे। उन्होंने नौ अप्रैल को बोरुसिया डॉर्टमुंड के खिलाफ चैंपियंस लीग मैच के बाद से कोई गोल नहीं किया था। ला लीगा में उनका आखिरी लीग गोल मार्च में गिरोना के खिलाफ आया था।

वह सत्र के अधिकांश समय में सबसे ज्यादा गोल करने वाले खिलाड़ियों की सूची में शीर्ष पर थे लेकिन एमबापे ने पिछले कुछ मैचों में शानदार प्रदर्शन किया। उन्होंने पिछले छह मैचों में 10 गोल किये।

बार्सीलोना ने अपना अभियान 28 जीत, चार ड्रॉ और छह हार से 88 अंक के साथ खत्म किया। यह दूसरे स्थान पर रहे रियाल मैड्रिड से चार और तीसरे स्थान पर रहने वाली एटलेटिको मैड्रिड से 12 अंक अधिक है।

छत्तीस साल के लेवांडोव्स्की ने इसके साथ ही बार्सीलोना के साथ अपने गोल का शतक भी पूरा किया। उन्होंने इस टीम के साथ तीन सत्र में सभी प्रतियोगिताओं में अब तक कुल 101 गोल कर लिये हैं। उन्होंने इस साल कुल 42 गोल किये जबकि पिछले सत्र में उनके नाम 26 गोल थे। टीम के साथ अपने पहले साल में उन्होंने 33 गोल दागे थे।

एपी आनन्द आनन्द

आनन्द


लेखक के बारे में