लीवरपूल ने विलारीयाल को हराया, चैंपियन्स लीग फाइनल में जगह बनाने के करीब

लीवरपूल ने विलारीयाल को हराया, चैंपियन्स लीग फाइनल में जगह बनाने के करीब

लीवरपूल ने विलारीयाल को हराया, चैंपियन्स लीग फाइनल में जगह बनाने के करीब
Modified Date: November 29, 2022 / 08:17 pm IST
Published Date: April 28, 2022 10:12 am IST

लीवरपूल, 28 अप्रैल (एपी) इंग्लैंड के लीवरपूल ने बुधवार को यहां चैंपियन्स लीग फुटबॉल टूर्नामेंट के सेमीफाइनल के पहले चरण में स्पेन के विलारीयाल को 2-0 से हराकर फाइनल में जगह बनाने की ओर मजबूत कदम बढ़ाए।

छह बार के यूरोपीय चैंपियन लीवरपूल को अपने घरेलू मैदान एनफील्ड पर विलारीयाल को हराने में अधिक मशक्कत नहीं करनी पड़ी।

विलारीयाल के पेरविस एस्टुपिना ने 53वें मिनट में जोर्डन हेंडरसन के क्रॉस को अपने ही गोल में डालकर लीवरपूल को बढ़त दिला दी। इसके दो मिनट बाद सादियो माने ने मोहम्मद सालाह की थ्रोबॉल पर विलारीयाल के गोलकीपर जेरोनिमो रुली को छकाते हुए लीवरपूल को 2-0 से आगे कर दिया जो निर्णायक स्कोर साबित हुआ।

 ⁠

सेमीफाइनल का दूसरा चरण मंगलवार को एस्टाडियो डि ला सेरामिका में खेला जाएगा और विलारीयाल कोई बड़ा उलटफेर करके ही लीवरपूल को फाइनल में जगह बनाने से रोक सकता है।

एपी सुधीर

सुधीर


लेखक के बारे में