नयी दिल्ली, 12 जून (भाषा) तोक्यो ओलंपिक की कांस्य पदक विजेता मुक्केबाज लवलीना बोरगोहेन ने बुधवार को चेक गणराज्य में ग्रां प्री के पहले दौर में कड़े संघर्ष में विभाजित फैसले से जीत दर्ज की।
टूर्नामेंट में प्रतिस्पर्धा करने वाली एकमात्र भारतीय ने अपने 75 किग्रा के शुरुआती दौर में इंग्लैंड की चैंटेले रीड पर 3-2 से जीत हासिल की।
लवलीना उन छह भारतीय मुक्केबाजों में से हैं जिन्होंने पेरिस ओलंपिक के लिए क्वालीफाई किया है।
भाषा
आनन्द
आनन्द
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)