लद्दाख के उपराज्यपाल ने लेह में छठे खेलो इंडिया शीत खेलों की शुरूआत की घोषणा की

लद्दाख के उपराज्यपाल ने लेह में छठे खेलो इंडिया शीत खेलों की शुरूआत की घोषणा की

लद्दाख के उपराज्यपाल ने लेह में छठे खेलो इंडिया शीत खेलों की शुरूआत की घोषणा की
Modified Date: January 20, 2026 / 05:08 pm IST
Published Date: January 20, 2026 5:08 pm IST

लेह, 20 जनवरी (भाषा) उपराज्यपाल कवींद्र गुप्ता ने अत्याधुनिक एनडीएस आइस हॉकी स्टेडियम पर छठे खेलो इंडिया शीतकालीन खेल 2026 की शुरूआत की मंगलवार को घोषणा की ।

खेल अगले सात दिन तक चलेंगे और 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस पर इनका समापन होगा ।

एक आधिकारिक प्रवक्ता ने बताया कि 19 प्रदेशों के 1060 प्रतिभागी इन खेलों में भाग लेंगे जिनमें खिलाड़ी, तकनीकी अधिकारी, सहयोगी स्टाफ और वालिंटियर के साथ भारतीय सेना और भारत तिब्बत सीमा पुलिस शामिल है ।

 ⁠

उन्होंने कहा कि आइस हॉकी और स्पीड स्केटिंग के अलावा पहली बार फिगर स्केटिंग की स्पर्धायें भी होंगी ।

उद्घाटन समारोह में गुप्ता ने कहा कि लगातार तीसरे साल खेलों की मेजबानी से लद्दाख की क्षमता, प्रतिबद्धता और चुनौतीपूर्ण उच्च पर्वतीय हालात में बड़े टूर्नामेंटों की मेजबानी की तैयारियों पर देश का भरोसा झलकता है ।

उन्होंने खेलों के विकास के लिये विश्व स्तरीय बुनियादी ढांचे के महत्व पर जोर देते हुए कहा कि एनडीएस आइस हॉकी रिंक, गुपुक तालाब और लद्दाख स्काउट्स रेजिमेंटल सेंटर रिंक खेलों के लिये पूरी तरह से तैयार है ।

उन्होंने कहा कि एनडीएस स्टेडियम पर 53 . 58 करोड़ रूपये की लागत से आइस हॉकी रिंक बड़ी उपलब्धि है और कारगिल में एक और आइस हॉकी रिंक तैयार हो रही है जिससे लद्दाख में शीतकालीन खेलों का बुनियादी ढांचा और मजबूत होगा ।

भाषा मोना पंत

पंत


लेखक के बारे में