मदप्पा, तमांग बेंगलुरु ओपन के शुरुआती दौर के बाद शीर्ष पर
मदप्पा, तमांग बेंगलुरु ओपन के शुरुआती दौर के बाद शीर्ष पर
बेंगलुरु, सात अक्टूबर (भाषा) कोलकाता के विराज मदप्पा और नेपाल के गोल्फर सुभाष तामांग ने मंगलवार को यहां एक करोड़ रुपये की इनामी राशि वाले बेंगलुरु ओपन के पहले दौर में छह-अंडर 65 का स्कोर करके संयुक्त बढ़त हासिल की।
श्रीलंका के एन थंगराज, बांग्लादेश के मोहम्मद मुज, लखनऊ के संजीव कुमार, चंडीगढ़ के अक्षय शर्मा और ग्रेटर नोएडा के सप्तक तलवार पांच अंडर के स्कोर के साथ संयुक्त रूप से तीसरे स्थान पर है।
मदप्पा ने आठ बर्डी के मुकाबले दो बोगी लगाये जबकि तमांग ने सात बर्डी के मुकाबले एक बोगी किया।
भाषा आनन्द मोना
मोना

Facebook



