मलेशिया मास्टर्स : प्रणय , करूणाकरण जीते, सिंधू बाहर
मलेशिया मास्टर्स : प्रणय , करूणाकरण जीते, सिंधू बाहर
कुआलालम्पुर, 21 मई (भाषा) भारत के एच एस प्रणय और सतीश करूणाकरन ने शानदार जीत दर्ज करके मलेशिया मास्टर्स बैडमिंटन टूर्नामेंट के दूसरे दौर में प्रवेश कर लिया लेकिन दो बार की ओलंपिक पदक विजेता पी वी सिंधू पहले दौर में हारकर बाहर हो गई ।
प्रणय ने जापान के पांचवीं वरीयता प्राप्त केंटा निशिमोतो को 19 . 21, 21 . 17, 21 . 16 से हराया ।
वहीं करूणाकरन ने चीनी ताइपे के तीसरी वरीयता प्राप्त चोउ तियेन चेन को 21 . 13, 21 . 14 से मात दी ।
भारत के आयुष शेट्टी ने कनाडा के ब्रायन यांग को 20 . 22, 21 . 10, 21 . 8 से हराकर अगले दौर में प्रवेश किया ।
सिंधू का खराब फॉर्म हालांकि जारी रहा और वह इस सुपर 500 टूर्नामेंट के पहले दौर में वियतनाम की एंगुयेन थुए लिन्ह से 11 . 21, 21 . 14, 15 . 21 से हार गई ।
भाषा मोना
मोना

Facebook



