पाक के न्यूजीलैंड दौरे से बाहर किये जाने पर मलिक ने कहा, चयनकर्ताओं से कोई संवाद नहीं

पाक के न्यूजीलैंड दौरे से बाहर किये जाने पर मलिक ने कहा, चयनकर्ताओं से कोई संवाद नहीं

पाक के न्यूजीलैंड दौरे से बाहर किये जाने पर मलिक ने कहा, चयनकर्ताओं से कोई संवाद नहीं
Modified Date: November 29, 2022 / 08:31 pm IST
Published Date: December 2, 2020 1:16 pm IST

नयी दिल्ली, दो दिसंबर (भाषा) अनुभवी हरफनमौला शोएब मलिक ने बुधवार को कहा कि उन्हें नहीं पता कि पाकिस्तानी टीम के न्यूजीलैंड दौरे से उन्हें बाहर क्यों किया गया क्योंकि राष्ट्रीय चयन समिति से उनका ‘कोई संवाद’ नहीं हुआ।

पिछले महीने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने न्यूजीलैंड दौरे के लिये संयुक्त टीम घोषित की। मलिक अब केवल टी20 प्रारूप खेलते हैं, लेकिन उन्हें 35 सदस्यीय टीम में नहीं चुना गया।

उन्होंने लंका प्रीमियर लीग द्वारा कराये गयी वर्चुअल बातचीत में पीटीआई-भाषा से कहा, ‘‘ अगर मैं राष्ट्रीय टीम का हिस्सा नहीं हूं तो केवल मुख्य चयनकर्ता ही इसका जवाब दे सकते हैं, मुझे कुछ नहीं पता। उनसे कोई संवाद नहीं हुआ है लेकिन निश्चित रूप से मैं इस नकारात्मक पहलू पर ज्यादा ध्यान नहीं देना चाहता और सिर्फ सकारात्मक रहना चाहता हूं। ’’

 ⁠

पूर्व कप्तान मलिक इस समय श्रीलंका में हैं और वह लंका प्रीमियर लीग में जाफना स्टालिंयस की ओर से खेल रहे हैं। उन्होंने कहा कि अब उनका ध्यान पूरी तरह से इस लीग पर लगा हुआ है।

भाषा नमिता

नमिता


लेखक के बारे में