मलकीत, हुसैन आईबीएसएफ विश्व स्नूकर चैंपियनशिप के पहले दौर में जीते
मलकीत, हुसैन आईबीएसएफ विश्व स्नूकर चैंपियनशिप के पहले दौर में जीते
दोहा, तीन नवंबर (भाषा) भारत के मलकीत सिंह और हुसैन खान ने सोमवार को यहां आईबीएसएफ विश्व स्नूकर चैंपियनशिप के पहले दिन अपने अभियान की शुरुआत जीत के साथ की।
स्नूकर के छोटे प्रारूप (6 रेड) के पूर्व राष्ट्रीय चैंपियन मलकीत ने स्थानीय खिलाड़ी एसा अल कुबेसी को पुरुष प्रतियोगिता के पहले चरण के पहले दौर में 4-0 से हराया।
हुसैन ने स्वीडन के शिवन मोहम्मदअली को 4-0 से शिकस्त दी।
पारस गुप्ता और ध्वज हारिया भी पहले चरण में चुनौती पेश करेंगे।
गुप्ता को पहले दौर में बाई मिली है।
भाषा सुधीर
सुधीर

Facebook



