मैनचेस्टर सिटी ने लिवरपूल से ड्रा खेलकर बढ़त बरकरार रखी
मैनचेस्टर सिटी ने लिवरपूल से ड्रा खेलकर बढ़त बरकरार रखी
मैनचेस्टर, 11 अप्रैल (एपी) मैनचेस्टर सिटी ने लिवरपूल के खिलाफ बेहद रोमांचक मैच को 2-2 से ड्रा खेलकर इंग्लिश प्रीमियर लीग (ईपीएल) फुटबॉल प्रतियोगिता जीतने की अपनी मजबूत संभावनाएं बरकरार रखी।
लिवरपूल ने दो बार पिछड़ने के बाद वापसी की। सिटी को केविन डि ब्रूएन ने पांचवें मिनट में ही बढ़त दिला दी थी लेकिन डिएगो जोटा ने 13वें मिनट में लिवरपूल को बराबरी दिला दी।
गैब्रियल जीसस ने 37वें मिनट में सिटी को फिर से बढ़त दिलायी लेकिन लिवरपूल सैडियो माने के 46वें मिनट में किये गये गोल से बराबरी करने में सफल रहा।
लिवरपूल के पास इस मैच में जीत से शीर्ष पर पहुंचने का मौका था लेकिन वह दूसरे स्थान पर बना हुआ है। लिवरपूल के 31 मैचों में 73 जबकि सिटी के इतने ही मैचों में 74 अंक हैं।
एपी पंत
पंत

Facebook



