मैनचेस्टर यूनाइटेड और टोटेनहम यूरोपा लीग के अगले दौर में

मैनचेस्टर यूनाइटेड और टोटेनहम यूरोपा लीग के अगले दौर में

मैनचेस्टर यूनाइटेड और टोटेनहम यूरोपा लीग के अगले दौर में
Modified Date: January 31, 2025 / 11:26 am IST
Published Date: January 31, 2025 11:26 am IST

लंदन, 31 जनवरी (एपी) मैनचेस्टर यूनाइटेड और टोटेनहम ने घरेलू स्तर पर अपने उतार चढ़ाव वाले अभियान को दरकिनार कर यूरोपा लीग फुटबॉल टूर्नामेंट के राउंड 16 में प्रवेश किया।

डिओगो दलोट ने 60वेंं मिनट में कोबी मैनू के सटीक क्रॉस पर गोल करके मैनचेस्टर यूनाइटेड को बढ़त दिलाई। मैनू ने इसके आठ मिनट बाद टीम की तरफ से दूसरा गोल किया जिससे मैनचेस्टर यूनाइटेड ने बुखारेस्ट में खेले गए मैच में रोमानियाई चैंपियन एफसीएसबी पर 2-0 से जीत हासिल की।

लंदन में टोटेनहम ने अपने युवा खिलाड़ियों के शानदार प्रदर्शन के दम पर स्वीडिश क्लब एल्फ़्सबोर्ग को 3-0 से हराया। उसकी तरफ से पहला गोल स्थानापन्न डेन स्कारलेट के लिए 70वें मिनट में किया।

 ⁠

इसके बाद स्थानापन्न दामोला अजयी और 17 वर्षीय मिकी मूर ने भी टीम की तरफ से गोल किए।

एपी पंत

पंत


लेखक के बारे में