मैनचेस्टर यूनाइटेड रोमांचक मुकाबले में लीवरपूल को हराकर कर एफए कप के सेमीफाइनल में पहुंचा

मैनचेस्टर यूनाइटेड रोमांचक मुकाबले में लीवरपूल को हराकर कर एफए कप के सेमीफाइनल में पहुंचा

मैनचेस्टर यूनाइटेड रोमांचक मुकाबले में लीवरपूल को हराकर कर एफए कप के सेमीफाइनल में पहुंचा
Modified Date: March 18, 2024 / 11:00 am IST
Published Date: March 18, 2024 11:00 am IST

मैनचेस्टर, 18 मार्च (एपी) मैनचेस्टर यूनाइटेड ने अतिरिक्त समय तक चले एफए कप फुटबॉल क्वार्टर फाइनल के रोमांचक मुकाबले में रविवार को यहां लीवरपूल को 4-3 से शिकस्त दी।

नियमित समय में यह मुकाबला 2-2 की बराबरी पर था। स्थानापन्न खिलाड़ी अमद डियालो ने आखिरी क्षणों में गोल कर कोच  एरिक टेन हैग की टीम को यादगार जीत दिला दी।

मैनचेस्टर यूनाइटेड ने मैच के अहम पलों में गोलकर शानदार वापसी की। मैच के 86वें मिनट में टीम 2-1 से पिछड़ रही थी और उस पर हार का खतरा मंडरा रहा था।  एंटोनी ने 87वें मिनट में गोल कर स्कोर को 2-2 से बराबर किया जिससे मुकाबला अतिरिक्त समय में खिंचा।

 ⁠

हार्वी एलियट ने 105वें मिनट में फिर से लीवरपूल को 3-2 की बढ़त दिला दी लेकिन इसके सात मिनट बाद मार्कस रदरफोर्ड के गोल से स्कोर बराबर हो गया। अतिरिक्त समय का खेल खत्म होने से ठीक पहले अमद के गोल ने मैनचेस्टर यूनाइटेड को अंतिम चार में पहुंचा दिया।

इससे पहले स्कॉट मैकटोमिने ने 10वें मिनट में मैनचेस्टर यूनाइटेड का खाता खोला था। लीवरपूल की टीम ने एलेक्सिस मैक्स एलिस्टर और मोहम्मद सालाह के गोल से मध्यांतर से पहले 2-1 की बढ़त बना ली थी।

सेमीफाइनल में मैनचेस्टर यूनाइटेड के सामने कोवेंट्री की चुनौती होगी।

अंतिम आठ के एक अन्य मैच में चेल्सी ने स्टॉपेज समय में दो गोल के दम पर लिस्टर सिटी को 4-2 से शिकस्त दी।

मार्क कुकुरेला और कोल पामर के गोल से चेल्सी ने पहले हाफ में 2-0 की बढ़त बना ली थी।

एक्सल डिसासी के आत्मघाती गोल से मैच में लिस्टर सिटी की वापसी हुई और फिर स्टेफे माविदिदि ने 62वें मिनट गोल दाग स्कोर बराबर कर दिया।

यह मुकाबल जब अतिरिक्त समय में खिचने की ओर बढ़ रहा था तब  कार्नी चुक्वुएमेका (90+2 मिनट) के गोल से चेल्सी ने बढ़त हासिल की जबकि इसके छह मिनट बाद नोनी मादुके टीम की बढ़त को 4-2 कर दिया।

चेल्सी को सेमीफाइनल में मैनचेस्टर सिटी का सामना करना है।

एपी आनन्द

आनन्द


लेखक के बारे में