मैनचेस्टर यूनाईटेड यूरोपा लीग के क्वार्टर फाइनल में

मैनचेस्टर यूनाईटेड यूरोपा लीग के क्वार्टर फाइनल में

मैनचेस्टर यूनाईटेड यूरोपा लीग के क्वार्टर फाइनल में
Modified Date: November 29, 2022 / 08:26 pm IST
Published Date: March 19, 2021 6:45 am IST

मिलान, 19 मार्च (एपी) पॉल पोग्बा ने चोट से उबरने के बाद वापसी करने पर विजयी गोल दागा जिससे मैनचेस्टर यूनाईटेड ने एसी मिलान को 1-0 से हराकर यूरोपा लीग फुटबॉल टूर्नामेंट के क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया।

पोग्बा को मध्यांतर के बाद मैदान पर उतारा गया और उन्होंने दो मिनट के अंदर ही गोल दागकर अपना प्रभाव छोड़ा। इससे यूनाईटेड 2-1 के कुल अंतर से जीत दर्ज करके आगे बढ़ने में सफल रहा। इन दोनों टीमों के बीच पिछला मैच 1-1 से बराबर छूटा था।

एक अन्य मैच में मिसलाव ओर्सिच की हैट्रिक की मदद से दिनामो जगरेब ने टोटैनहैम को 3-0 से हराकर उसे टूर्नामेंट से बाहर का रास्ता दिखाया।

 ⁠

आर्सनल दूसरे चरण के मैच में 1-0 से हारने के बावजूद ओलंपियाकोस को 3-2 के कुल स्कोर से हराकर आगे बढ़ने में सफल रहा।

अन्य मैचों में रोमा ने शख्तार डोनेस्क को 2-1 से हराया और 5-1 के कुल स्कोर से बड़ी जीत के साथ आगे कदम बढ़ाये। अजाक्स ने भी यंग ब्वायज को 5-0 से कुल स्कोर से करारी शिकस्त दी।

विल्लारीयाल ने डायनेमो कीव पर 2-0 से जबकि स्पेन की ही टीम ग्रेनाडा ने मोल्डे से 2-1 से हारने के बावजूद कुल स्कोर में 3-2 से जीत दर्ज हासिल करके अगले दौर में जगह पक्की की।

एपी

पंत

पंत


लेखक के बारे में