मनिका बत्रा, शरत कमल डब्ल्यूटीटी जगरेब कंटेंडर से बाहर हुए
मनिका बत्रा, शरत कमल डब्ल्यूटीटी जगरेब कंटेंडर से बाहर हुए
जगरेब, एक जुलाई (भाषा) भारत के शीर्ष महिला और पुरुष टेबल टेनिस खिलाड़ी क्रमश: मनिका बत्रा और अचिंत शरत कमल डब्ल्यूटीटी कंटेंडर के अपने-अपने प्री-क्वार्टर फाइनल मैच हार गए जिससे एकल वर्ग में देश की चुनौती शनिवार को यहां समाप्त हो गई।
मनिका और शरत को अपने से बेहतर रैंकिंग वाले प्रतिद्वंद्वियों के खिलाफ 0-3 के समान अंतर से हार का सामना करना पड़ा।
मनिका को विश्व रैंकिंग में 11वें स्थान पर काबिज शिन यूबिन ने 13-11, 11-5, 16-14 से हराया जबकि विश्व रैंकिंग में 16वें स्थान के खिलाड़ी चीन के लिन शिडोंग ने शरत को एकतरफा मुकाबले में 11-6, 11-7, 11-5 से शिकस्त दी।
भाषा आनन्द आनन्द
आनन्द

Facebook



