मनिका डब्ल्यूटीटी चैंपियन्स के प्री क्वार्टर फाइनल में

मनिका डब्ल्यूटीटी चैंपियन्स के प्री क्वार्टर फाइनल में

मनिका डब्ल्यूटीटी चैंपियन्स के प्री क्वार्टर फाइनल में
Modified Date: October 23, 2024 / 09:45 pm IST
Published Date: October 23, 2024 9:45 pm IST

मोंटपेलियर (फ्रांस), 23 अक्टूबर (भाषा) भारत की स्टार टेबल टेनिस खिलाड़ी मनिका बत्रा ने बुधवार को यहां एकतरफा मुकाबले में अमेरिका की लिली झेंग को 3-0 से हराकर डब्ल्यूटीटी चैंपियन्स के महिला एकल प्री क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई।

पेरिस ओलंपिक के एकल प्री क्वार्टर फाइनल में पहुंचने वाली पहली भारतीय खिलाड़ी बनकर इतिहास रचने वाली मनिका ने 22 मिनट से भी कम समय में 11-4, 11-8, 12-10 से आसान जीत दर्ज की।

पेरिस खेलों में प्री क्वार्टर फाइनल में जगह बनाने वाली चार बार की ओलंपियन झेंग ने तीसरे गेम में मनिका को कड़ी टक्कर दी लेकिन भारतीय खिलाड़ी ने धैर्य बरकरार रखते हुए जीत दर्ज की।

 ⁠

मनिका ने झेंग के 22 अंक की तुलना में कुल 34 अंक बनाए। भारतीय खिलाड़ी ने विरोधी खिलाड़ी का सर्विस पर शानदार प्रदर्शन करते हुए 14 अंक जुटाए।

मनिका प्री क्वार्टर फाइनल में आठवीं वरीय रोमानिया की बर्नाडेट जोक्स और थाईलैंड की ओरावन पेरानांग के बीच होने वाले मुकाबले की विजेता से भिड़ेंगी।

मुख्य ड्रॉ में शामिल दूसरी भारतीय श्रीजा अकुला बुधवार को ही पुएर्टो रिको की एड्रियाना डियाज से भिड़ेंगी।

भाषा सुधीर आनन्द

आनन्द


लेखक के बारे में