मनिका टेबल टेनिस विश्व चैम्पियनशिप में महिला एकल के तीसरे दौर में पहुंची

मनिका टेबल टेनिस विश्व चैम्पियनशिप में महिला एकल के तीसरे दौर में पहुंची

मनिका टेबल टेनिस विश्व चैम्पियनशिप में महिला एकल के तीसरे दौर में पहुंची
Modified Date: May 23, 2023 / 06:17 pm IST
Published Date: May 23, 2023 6:17 pm IST

डरबन, 23 मई (भाषा) भारतीय खिलाड़ी मनिका बत्रा ने सिंगापुर की वोंग शिन रु को हराकर मंगलवार को यहां विश्व टेबल टेनिस चैम्पियनशिप के अंतिम-32 दौर में जगह पक्की की।

विश्व रैंकिंग में 39वें स्थान पर काबिज मनिका को दूसरे दौर के मुकाबले में 171वीं रैंक की अपनी प्रतिद्वंद्वी को शिकस्त देने के लिए थोड़ा पसीना बहाना पड़ा। सिंगापुर की खिलाड़ी ने शुरुआती दो गेम में मनिका को कड़ी टक्कर दी लेकिन इस भारतीय खिलाड़ी ने शानदार वापसी करते हुए 11-9, 14-12, 11-4, 11-8 से जीत दर्ज की।

भारत के लिए एकल प्रतियोगिता में यह सर्वश्रेष्ठ परिणाम है। पुरुष एकल में, शरत कमल और जी साथियान दूसरे दौर (अंतिम 64) में हारकर टूर्नामेंट से बाहर हो गए।

 ⁠

मनिका और साथियान मंगलवार को ही मिश्रित युगल के प्री-क्वार्टर फाइनल में चुनौती पेश करेंगे।

शरत और साथियान बुधवार को पुरुष युगल प्री-क्वार्टर फाइनल खेलेंगे।

भाषा आनन्द मोना

मोना


लेखक के बारे में