मांझी के दो गोल से मोहम्मडन ने रीयल कश्मीर को हराया
मांझी के दो गोल से मोहम्मडन ने रीयल कश्मीर को हराया
में कोलकाता, 28 फरवरी (भाषा) पेड्रो मांझी के दो गोल की मदद से मोहम्मडन स्पोर्टिंग क्लब ने दस खिलाड़ियों से खेलने के बावजूद आईलीग फुटबॉल टूर्नामेंट के एक मैच में रविवार को यहां रीयल कश्मीर को 2-0 से हराया।
रीयल कश्मीर की यह टूर्नामेंट में पहली हार है जबकि मोहम्मडन स्पोर्टिंग के 10 मैचों में 16 अंक हैं और उसका शीर्ष छह में रहना सुनिश्चित है।
कप्तान किंग्सले इजे को पहले हॉफ में बाहर भेज दिया गया लेकिन पेड्रो मोहम्मडन के लिये ट्रंप कार्ड साबित हुआ। उन्होंने दूसरे हाफ में पांच मिनट के अंदर दो गोल किये।
इस फारवर्ड ने 74वें मिनट में विरोधी टीम के गोलकीपर को अपनी लाइन में नहीं देख अपने हॉफ से लंबा शॉट जमाकर गोल दागा। इसके बाद उन्होंने 79वें मिनट में क्रास पर हेडर से दूसरा गोल किया।
भाषा पंत सुधीर
सुधीर

Facebook



