मनु भाकर महिलाओं के 25 मीटर पिस्टल वर्ग में संयुक्त चौथे स्थान पर

मनु भाकर महिलाओं के 25 मीटर पिस्टल वर्ग में संयुक्त चौथे स्थान पर

मनु भाकर महिलाओं के 25 मीटर पिस्टल वर्ग में संयुक्त चौथे स्थान पर
Modified Date: August 25, 2025 / 01:45 pm IST
Published Date: August 25, 2025 1:45 pm IST

शिमकेंट, 25 अगस्त (भाषा)दो ओलंपिक पदक जीत चुकी भारतीय निशानेबाज मनु भाकर एशियाई निशानेबाजी चैम्पियनशिप में सोमवार को महिलाओं की 25 मीटर पिस्टल स्पर्धा में चौथे स्थान पर रही ।

भारत की ही ईशा सिंह आठ महिलाओ के फाइनल में छठे स्थान पर रही । मनु ने 25 स्कोर किया और तीसरे स्थान पर रही वियतनाम की तू विन्ह त्रिन्ह से चार अंक पीछे रही ।

चीन की यूयू झांग ने स्वर्ण और जियारूइशुआन शियाओ ने रजत पदक जीता ।

 ⁠

मनु, ईशा और सिमरनप्रीत कौर बरार की भारतीय तिकड़ी ने 1749 के कुल स्कोर के साथ कांस्य पदक अपने नाम किया । वे चीन और दक्षिण कोरिया से पीछे रहे ।

ईशा क्वालीफिकेशन में शीर्ष रही थी जबकि मनु चौथे स्थान पर रही थी ।

भाषा मोना

मोना


लेखक के बारे में