दिमाग के आपरेशन के आठ दिन बाद माराडोना को अस्पताल से छुट्टी

दिमाग के आपरेशन के आठ दिन बाद माराडोना को अस्पताल से छुट्टी

दिमाग के आपरेशन के आठ दिन बाद माराडोना को अस्पताल से छुट्टी
Modified Date: November 29, 2022 / 08:00 pm IST
Published Date: November 12, 2020 6:29 am IST

ब्यूनस आयर्स, 12 नवंबर ( एपी ) महान फुटबॉलर डएगो माराडोना को दिमाग के आपरेशन के आठ दिन बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई और अब वह घर पर आराम करेंगे ।

स्थानीय मीडिया की फुटेज में पूर्व विश्व कप विजेता को एम्बुलेंस में क्लीनिक से निकलते दिखाया गया ।

माराडोना के वकील मटियास मोरला ने कहा कि वह शराब की लत छोड़ने के लिये उपचार लेते रहेंगे । वह अपनी बेटियों के घर के करीब ही रहेंगे ।

 ⁠

उनके डाक्टर लियोपोल्डो लूक ने कल कहा था कि थोड़ी मात्रा में शराब भी उनके लिये घातक हो सकती है । उन्होंने कहा कि अब उन्हें परिवार के साथ समय बिताकर नकारात्मकता से दूर रहना होगा ।

स्नायु तंत्र से जुड़ी परेशानी झेल रहे माराडोना का पिछले सप्ताह आपरेशन हुआ था । उनके डॉक्टर ने कहा कि यह समस्या एक दुर्घटना के कारण आई जो माराडोना को याद नहीं ।

एपी

मोना

मोना


लेखक के बारे में