मार्को बेजेच्ची शुरुआती इंडियन ग्रां प्री में चैम्पियन बने
मार्को बेजेच्ची शुरुआती इंडियन ग्रां प्री में चैम्पियन बने
नयी दिल्ली, 24 सितंबर (भाषा) मूनी वीआर46 रेसिंग टीम के मार्को बेजेच्ची शानदार कौशल और जज्बे का प्रदर्शन करते हुए रविवार को यहां शुरुआती इंडियन ग्रां प्री जीतने में सफल रहे।
बेजेच्ची ने जॉर्ज मार्टिन और चैम्पियनशिप में शीर्ष पर चल रहे फ्रांसेस्को बगनाइया की चुनौती से पार पाते हुए बुद्ध इंटरनेशनल सर्किट पर पहला पोडियम स्थान हासिल किया।
मार्टिन दूसरे स्थान पर रहे जबकि बगनाइया चौथे टर्न में टकराने से कोई स्थान हासिल नहीं कर पाये।
यामहा के फैबियो क्वार्टारारो तीसरे स्थान पर रहे।
भाषा नमिता पंत
पंत

Facebook



