मैरीकॉम स्पेनिश मुक्केबाजी टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में, पदक पक्का

मैरीकॉम स्पेनिश मुक्केबाजी टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में, पदक पक्का

  •  
  • Publish Date - March 3, 2021 / 04:31 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:21 PM IST

नयी दिल्ली, तीन मार्च (भाषा) पिछले साल ओलंपिक के लिये क्वालीफाई करने के बाद पहली बार रिंग में उतरी छह बार की विश्व चैम्पियन एम सी मैरीकॉम ( 51 किलो ) ने स्पेन के कास्टेलानो में चल रहे बोक्साम इंटरनेशनल टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में पहुंचकर पदक पक्का कर लिया ।

मैरीकॉम ने इटली की जियोर्डाना सोरेंतिनो को बंटे हुए फैसले पर हराया । अब वह अमेरिका की वर्जिनिया फुश से खेलेगी ।

इससे पहले ओलंपिक के लिये क्वालीफाई कर चुके भारतीय मुक्केबाज मनीष कौशिक (63 किग्रा) ने क्वार्टरफाइनल में प्रवेश कर लिया।

विश्व चैम्पियनशिप के कांस्य पदक विजेता मनीष ने मंगलवार की रात को स्पेन के अमारी राडुआने को 5-0 से शिकस्त देकर अंतिम आठ में जगह बनायी जिसमें उनका सामना कजाखस्तान के सुफीयुलिन जाकिर से होगा जो दो बार के एशियाई रजत पदकधारी हैं।

राष्ट्रमंडल खेलों के रजत पदक विजेता कौशिक जोर्डन में एशियाई क्वालीफायर में ओलंपिक के लिये क्वालीफाई करने के एक साल बाद रिंग में वापसी कर रहे हैं। वह घुटने की चोट से परेशान थे।

भाषा मोना

मोना