दुबई, 27 जनवरी (भाषा) भारत के शुभंकर शर्मा और गगनजीत भुल्लर गुरुवार से यहां शुरू होने वाले ओमेगा दुबई डेजर्ट क्लासिक गोल्फ टूर्नामेंट में हिस्सा लेंगे।
पिछले सप्ताह अबुधाबी चैंपियनशिप में कट से चूकने के बाद ये दोनों गोल्फर अपने प्रदर्शन में सुधार करने की कोशिश करेंगे।
शुभंकर सुबह के सत्र में जार्ज कोएटजी और आंद्रिया पवन के साथ जबकि भुल्लर दोपहर बाद जेफ विंटर और जस्टिन वाल्टर्स के साथ अपने अभियान की शुरुआत करेंगे।
इस टूर्नामेंट में विश्व के नंबर चार कोलिन मोरिकावा भी हिस्सा ले रहे हैं। उनके अलावा हेनरिक स्टेनसन, शेन लॉरी, डैनी विलेट, मैथ्यू फिट्जपैट्रिक और मैट वालेस भी इसमें भाग ले रहे हैं।
भाषा पंत नमिता
नमिता
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
खबर राष्ट्रमंडल भारत बैडमिंटन युगल
5 hours agoशरत कमल को दोहरी सफलता : श्रीजा के साथ मिश्रित…
5 hours ago