शुभंकर और वीर बेल्जियम में कट में प्रवेश से चूके

शुभंकर और वीर बेल्जियम में कट में प्रवेश से चूके

शुभंकर और वीर बेल्जियम में कट में प्रवेश से चूके
Modified Date: May 24, 2025 / 06:58 pm IST
Published Date: May 24, 2025 6:58 pm IST

एंटवर्प (बेल्जियम), 24 मई (भाषा) भारत के शुभंकर शर्मा और वीर अहलावत साउडाल ओपन 2025 में कट में प्रवेश से चूक गए ।

अहलावत ने पहले दौर में 74 और दूसरे में 69 स्कोर किया लेकिन एक अंडर पर निर्धारित कट में जगह नहीं बना सके । शर्मा ने 74 और 72 स्कोर किया और कुल स्कोर चार ओवर रहा ।

अहलावत ने पांच बर्डी लगाये और तीन बोगी किये जबकि शर्मा ने तीन बर्डी लगाये और चार बोगी किये । स्कॉटलैंड के इवेन फर्ग्युसन ने 11 अंडर पार के स्कोर के साथ बढत बना ली है ।

 ⁠

भाषा मोना नमिता

नमिता


लेखक के बारे में