एंटवर्प (बेल्जियम), 24 मई (भाषा) भारत के शुभंकर शर्मा और वीर अहलावत साउडाल ओपन 2025 में कट में प्रवेश से चूक गए ।
अहलावत ने पहले दौर में 74 और दूसरे में 69 स्कोर किया लेकिन एक अंडर पर निर्धारित कट में जगह नहीं बना सके । शर्मा ने 74 और 72 स्कोर किया और कुल स्कोर चार ओवर रहा ।
अहलावत ने पांच बर्डी लगाये और तीन बोगी किये जबकि शर्मा ने तीन बर्डी लगाये और चार बोगी किये । स्कॉटलैंड के इवेन फर्ग्युसन ने 11 अंडर पार के स्कोर के साथ बढत बना ली है ।
भाषा मोना नमिता
नमिता
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)