शुभंकर दुबई में संयुक्त 22वें स्थान पर रहे
शुभंकर दुबई में संयुक्त 22वें स्थान पर रहे
दुबई, 31 जनवरी (भाषा) भारतीय गोल्फर शुभंकर शर्मा अंतिम दौर में एक ओवर 73 के स्कोर के साथ रविवार को यहां 2021 ओमेगा दुबई डेजर्ट क्लासिक टूर्नामेंट में संयुक्त 22वें स्थान पर रहे।
शुभंकर ने अंतिम दौर में तीन बर्डी की लेकिन चार बोगी भी कर गए जिससे उन्होंने टूर्नामेंट में पहली बार ओवर पार का स्कोर बनाया।
इससे पहले गगनजीत भुल्लर कट हासिल करने में नाकाम रहे थे।
इस बीच पॉल कैसी ने अंतिम दौर में 70 के स्कोर से चार शॉट की बढ़त के साथ अपना 15वां यूरोपीय टूर खिताब जीता।
भाषा सुधीर
सुधीर

Facebook



