नामी खिलाड़ी पर पूर्व प्रेमिका ने लगाया मारपीट का आरोप, सोशल मीडिया पर शेयर की खून से लथपथ तस्वीरें

नामी खिलाड़ी पर पूर्व प्रेमिका ने लगाया मारपीट का आरोप! Mason Geenwood Brutly Beaten Ex Girlfriend HARRIET ROBSON

नामी खिलाड़ी पर पूर्व प्रेमिका ने लगाया मारपीट का आरोप, सोशल मीडिया पर शेयर की खून से लथपथ तस्वीरें
Modified Date: November 29, 2022 / 08:23 pm IST
Published Date: January 30, 2022 7:12 pm IST

नई दिल्ली: Mason Geenwood मैनचेस्टर यूनाइटेड के दिग्गज फुटबॉल खिलाड़ी मेसन ग्रीनवुड (Mason Geenwood) मुसीबत में फंसते हुए नजर आ रहे हैं। दरअसल पूर्व प्रेमिका हैरियट रॉबसन ने मेसन ग्रीनवुड पर घरेलू हिंसा का आरोप लगाया है। साथ ही हैरियट रॉबसन ने अपने अधिकारिक सोशल मीडिया एकाउंट पर घायल अवस्था में तस्वीरें शेयर की है। हैरियट रॉबसन ने रविवार को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर तस्वीरें और वीडियो शेयर किए, जिसमें उनकी नाक से खून बह रहा था। वहीं शरीर के अलग-अलग हिस्सों में चोट के कई निशान दिखाई दे रहे थे।

Read More: गर्लफ्रेंड से एक करोड़ रुपए ऐंठ कर ‘मर गया’ युवक ! लड़की ने बताई आपबीती 

Mason Geenwood तस्वीरें सामने आने की बाद 20 वर्षीय ग्रीनवुड के खिलाफ कठोर कार्रवाई की मांग तेज होने लगी है। वैसे, ग्रीनवुड ने रॉबसन के आरोपों पर अबतक कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है, लेकिन उनके क्लब मैनचेस्टर युनाइटेड ने इसे लेकर बयान जारी किया है। क्लब ने कहा कि वह हिंसा का समर्थन नहीं करती है।
मैनचेस्टर यूनाइटेड ने जारी बयान में कहा, ‘हम सोशल मीडिया पर वायरल हो रही तस्वीरों और आरोपों से अवगत हैं. जब तक आरोप सत्यापित नहीं हो जाते, हम कोई और टिप्पणी नहीं करेंगे। मैनचेस्टर यूनाइटेड किसी भी प्रकार के हिंसा की निंदा करती है।’

 ⁠

Read More: सीएम चन्नी दो विधानसभा सीटों से लड़ेंगे चुनाव, कांग्रेस ने जारी उम्मीदवारों की एक और सूची

ग्रीनवुड और हैरियट स्कूल के दिनों से ही डेटिंग कर रहे थे। हालांकि, उनकी फ्रेंडशिप 2020 में टूट गई जब यह रिपोर्ट किया गया कि ग्रीनवुड और उनके इंग्लिश टीम साथी फिल फोडेन ने इंग्लैंड के लिए डेब्यू के कुछ दिनों बाद आइसलैंड के मॉडल को अपने होटल रूम में बुलाया था। इसके बाद कोविड -19 प्रोटोकॉल का उल्लंघन करने के लिए दोनों को आइसलैंड ट्रिप के बीच में ही घर भेज दिया गया था। ग्रीनवुड ने अबतक इंग्लिश प्रीमियर लीग में 83 मुकाबले खेले हैं, जिसमें उनके खाते में 22 गोल आए हैं। इसके अलावा उन्होंने इंग्लैंड की सीनियर टीम के लिए सिर्फ एक मैच खेला है।

Read More: तो ये हैं एक्टर Hrithik Roshan की मिस्ट्री गर्ल! इस एक्ट्रेस को कर रहे हैं डेट? 

ग्रीनवुड के पास 2024 तक मैनचेस्टर यूनाइटेड का अनुबंध है जिसे एक साल तक बढ़ाने का भी विकल्प है। उन्होंने इस सीजन में यूनाइटेड के लिए 24 मुकाबले खेले हैं और सभी प्रतियोगिताओं को मिलाकर कुल 6 गोल किए हैं। ग्रीनवुड ने 2020 में आइसलैंड की यात्रा के बाद से इंग्लैंड के लिए फुटबॉल नहीं खेला है, लेकिन उन्हें अंग्रेजी फुटबॉल में सबसे प्रतिभाशाली खिलाड़ियों में से एक माना जाता है।

Read More: सड़क पर बिछ गई लाशें, जब तेज रफ्तार कार ने फुटपाथ पर बैठी चार महिलाओं को कुचला, मौत, तीन अन्य घायल


लेखक के बारे में

"दीपक दिल्लीवार, एक अनुभवी पत्रकार हैं, जिन्हें मीडिया इंडस्ट्री में करीब 10 साल का एक्सपीरिएंस है। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत एक ऑनलाइन समाचार वेबसाइट से की थी, जहां उन्होंने राजनीति, खेल, ऑटो, मनोरंजन टेक और बिजनेस समेत कई सेक्शन में काम किया। इन्हें राजनीति, खेल, मनोरंजगन, टेक्नोलॉजी, ऑटोमोबाइल और बिजनेस से जुड़ी काफी न्यूज लिखना, पढ़ना काफी पसंद है। इन्होंने इन सभी सेक्शन को बड़े पैमाने पर कवर किया है और पाठकों लिए बेहद शानदार रिपोर्ट पेश की है। दीपक दिल्लीवार, पिछले 5 साल से IBC24 न्यूज पोर्टल पर लीडर के तौर पर काम कर रहे हैं। इन्हें अपनी डेडिकेशन और अलर्टनेस के लिए जाना जाता है। इसी की वजह से वो पाठकों के लिए विश्वसनीय जानकारी के सोर्स बने हुए हैं। वो, निष्पक्ष, एनालिसिस बेस्ड और मजेदार समीक्षा देते हैं, जिससे इनकी फॉलोवर की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है। काम के इतर बात करें, तो दीपक दिल्लीवार को खाली वक्त में फिल्में, क्रिकेट खेलने और किताब पढ़ने में मजा आता है। वो हेल्दी वर्क लाइफ बैलेंस करने में यकीन रखते हैं।"