भारत के खिलाफ मैच से हमारा आत्मविश्वाव थोड़ा बढ़ा : अफगानिस्तानी कोच ट्रॉट

भारत के खिलाफ मैच से हमारा आत्मविश्वाव थोड़ा बढ़ा : अफगानिस्तानी कोच ट्रॉट

भारत के खिलाफ मैच से हमारा आत्मविश्वाव थोड़ा बढ़ा : अफगानिस्तानी कोच ट्रॉट
Modified Date: November 4, 2023 / 01:48 pm IST
Published Date: November 4, 2023 1:48 pm IST

लखनऊ, चार नवंबर (भाषा) अफगानिस्तान के मुख्य कोच जोनाथन ट्रॉट को लगता है कि विश्व कप में भारत से मिली हार के बावजूद इस मैच ने उनकी टीम के खिलाड़ियों के लिए आत्मविश्वास बढ़ाने का काम किया।

उन्होंने कहा कि खिलाड़ियों ने इस मैच के बाद यह भरोसा करना शुरू कर दिया कि वे भी जीत सकते हैं और मुकाबलों में हावी हो सकते हैं।

अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए अफगानिस्तान ने तीन पूर्व चैम्पियन इंग्लैंड, पाकिस्तान और श्रीलंका पर शानदार जीत हासिल की और फिर नीदरलैंड को हराकर सेमीफाइनल में अपनी उम्मीदें जीवंत रखीं।

 ⁠

ट्रॉट ने शुक्रवार को यहां नीदरलैंड पर अफगानिस्तान की सात विकेट की जीत के बाद कहा, ‘‘मुझे लगता है कि हमने भारत के खिलाफ अपनी टीम के फॉर्म में वापसी की झलक देखी थी। हां, हम मैच हार गये थे लेकिन इससे हमारे आत्मविश्वास में बढ़ोतरी हुई थी। ’’

श्रीलंका और बांग्लादेश के खिलाफ खराब प्रदर्शन के बाद अफगानिस्तान के बल्लेबाजों ने भारत के खिलाफ 300 के करीब (272 रन का) स्कोर खड़ा किया।

ट्रॉट ने कहा, ‘‘मैंने कहा कि हमने पाकिस्तान के खिलाफ श्रृंखला में और फिर एशिया कप में काफी करीबी मैच गंवाये। हमें बस शुरूआत करने की जरूरत है और फिर हमारा आत्मविश्वास बढ़ेगा कि हम ये करीबी मैच जीत सकते हैं और मौका मिले तो हम मैचों में हावी भी हो सकते हैं। ’’

अफगानिस्तान की टीम शीर्ष चार से बाहर पांचवें स्थान पर है, उसे अंतिम दो लीग मैच में आस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका से खेलना है।

कोच ने कहा, ‘‘हमें मुंबई में आस्ट्रेलिया के खिलाफ अगले मैच में सुधार करने की जरूरत है। लेकिन मैंने खिलाड़ियों में काफी अच्छी चीजें देखीं हैं जो हमें आस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ अगले दो मैचों में अच्छी लय में रखेगी। काफी काम करना है लेकिन कुछ चीजों पर खुश भी हूं। ’’

भाषा नमिता

नमिता


लेखक के बारे में