मैच प्ले गोल्फ: रंधावा अंतिम 16 दौर में, जीव बाहर हुए

मैच प्ले गोल्फ: रंधावा अंतिम 16 दौर में, जीव बाहर हुए

मैच प्ले गोल्फ: रंधावा अंतिम 16 दौर में, जीव बाहर हुए
Modified Date: June 15, 2024 / 02:28 pm IST
Published Date: June 15, 2024 2:28 pm IST

हर्टफोर्डशर (इंग्लैंड), 15 जून (भाषा) ज्योति रंधावा ने लीजेंड्स टूर ऑफ सीनियर्स के पॉल लॉरी मैचप्ले टूर्नामेंट के दूसरे दौर में जीत के साथ अंतिम 16 में अपनी जगह पक्की की।

पचास साल से अधिक उम्र के खिलाड़ियों के लिए लीजेंड्स टूर पर अपना पहला पूर्ण सत्र खेल रहे रंधावा ने मैल्कम मैकेंजी को हराया। तीसरे दौर में उनका मुकाबला कीथ हॉर्न से होगा, जिन्होंने दूसरे दौर में जीव मिल्खा सिंह को शिकस्त दी।

रंधावा और मैकेंजी छह होल के बाद बराबरी पर थे लेकिन इसके बाद भारतीय खिलाड़ी ने बढत बना ली।

 ⁠

भाषा आनन्द पंत

पंत


लेखक के बारे में