मयंक फिटनेस परीक्षण में सफल, कल 12 खिलाड़ियों में शामिल होंगे: मोर्कल

मयंक फिटनेस परीक्षण में सफल, कल 12 खिलाड़ियों में शामिल होंगे: मोर्कल

मयंक फिटनेस परीक्षण में सफल, कल 12 खिलाड़ियों में शामिल होंगे: मोर्कल
Modified Date: April 29, 2024 / 10:08 pm IST
Published Date: April 29, 2024 10:08 pm IST

लखनऊ, 29 अप्रैल (भाषा) भारत की नई तेज गेंदबाजी सनसनी मयंक यादव पेट के निचले हिस्से में खिंचाव से पूरी तरह उबर गए हैं और उम्मीद है कि मंगलवार को यहां मुंबई इंडियंस के खिलाफ लखनऊ सुपर जाइंट्स के घरेलू आईपीएल मैच में उन्हें अंतिम 12 में शामिल किया जा सकता है।

लगातार 155 किमी प्रति घंटा से अधिक की रफ्तार से गेंदबाजी करने वाले मयंक को पहले दो मैचों में ‘मैच के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी’ का पुरस्कार मिला लेकिन तीसरे मैच में एक ओवर फेंकने के बाद उन्हें खिंचाव का सामना करना पड़ा।

यह 21 वर्षीय तेज गेंदबाज तीन सप्ताह के रिहैबिलिटेशन के बाद दोबारा फिटनेस के शीर्ष स्तर पर पहुंच गया है।

 ⁠

सुपर जाइंटस के गेंदबाजी कोच मोर्ने मोर्कल ने मैच से पूर्व प्रेस कांफ्रेंस में कहा, ‘‘मयंक फिट है और उसने अपने सभी फिटनेस परीक्षण पास कर लिए हैं और हम कल संभावित 12 खिलाड़ियों में उसकी वापसी को लेकर उत्साहित हैं।’’

मयंक ने अब तक तीन मैच में छह विकेट लिए हैं।

भाषा सुधीर

सुधीर


लेखक के बारे में