मयंक पैर की अंगुली में चोट के कारण हैदराबाद के खिलाफ मैच से बाहर

मयंक पैर की अंगुली में चोट के कारण हैदराबाद के खिलाफ मैच से बाहर

मयंक पैर की अंगुली में चोट के कारण हैदराबाद के खिलाफ मैच से बाहर
Modified Date: November 29, 2022 / 08:30 pm IST
Published Date: April 17, 2022 3:46 pm IST

नवी मुंबई, 17 अप्रैल (भाषा) पंजाब किंग्स के कप्तान मयंक अग्रवाल पैर की अंगुली की चोट के कारण रविवार को सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ खेले जा रहे आईपीएल मैच से बाहर हो गए।

कार्यवाहक कप्तान शिखर धवन ने टॉस के समय बताया कि मयंक को शनिवार को अभ्यास के दौरान पैर की अंगुली में चोट लग गयी थी। दिल्ली कैपिटल के खिलाफ 20 अप्रैल को होने वाले टीम के अगले मैच के लिए उनके ठीक होने की उम्मीद है।

धवन ने कहा, ‘‘ मयंक को कल अभ्यास के दौरान पैर की अंगुली में चोट लग गई थी। उसे अगले मैच के लिए ठीक होना चाहिए।’’

 ⁠

मयंक की जगह प्रभसिमरन सिंह को अंतिम एकादश में शामिल है।

भाषा आनन्द नमिता

नमिता


लेखक के बारे में