मेघालय के स्कूल ने सु्ब्रतो कप का सब-जूनियर लड़कों के वर्ग का खिताब जीता

मेघालय के स्कूल ने सु्ब्रतो कप का सब-जूनियर लड़कों के वर्ग का खिताब जीता

मेघालय के स्कूल ने सु्ब्रतो कप का सब-जूनियर लड़कों के वर्ग का खिताब जीता
Modified Date: August 28, 2024 / 07:44 pm IST
Published Date: August 28, 2024 7:44 pm IST

बेंगलुरू, 28 अगस्त (भाषा) मेघालय के नोनगिरी प्रेसबिटेरियन सेकेंडरी स्कूल ने बुधवार को यहां एकतरफा फाइनल में उत्तर प्रदेश के मेजर ध्यानचंद खेल कॉलेज को 3-0 से हराकर 63वें सुब्रतो कप अंतरराष्ट्रीय फुटबॉल टूर्नामेंट के सब जूनियर लड़कों के वर्ग का खिताब जीत लिया।

नोनगिरी प्रेसबिटेरियन की ओर से प्रॉस्परवेल रिनटोंग (पहले और 34वें मिनट) ने दो जबकि नामेबानलेन नोंगकसेह ने एक गोल किया।

एयर मार्शल नागेश कपूर ने बैडमिंटन स्टार एचएस प्रणय और एथलीट अश्विनी अकुंजी के साथ ट्रॉफी विजेता टीम को दी।

 ⁠

नोनगिरी प्रेसबिटेरियन को खिताब जीतने के लिए चार लाख रुपये की इनामी राशि मिली जबकि उप विजेता रही उत्तर प्रदेश की टीम को दो लाख रुपये मिले।

सेमीफाइनल में हारने वाली दोनों टीम को 50-50 हजार रुपये जबकि क्वार्टर फाइनल में हारने वाली टीमों को 25-25 हजार रुपये मिले।

भाषा सुधीर पंत

पंत


लेखक के बारे में