महक शर्मा ने रजत, लवप्रीत सिंह ने कांस्य पदक जीता
महक शर्मा ने रजत, लवप्रीत सिंह ने कांस्य पदक जीता
अहमदाबाद, 30 अगस्त (भाषा) भारत की महक शर्मा ने राष्ट्रमंडल भारोत्तोलन चैंपियनशिप के अंतिम दिन महिलाओं के 86 किग्रा से अधिक वर्ग में रजत पदक जीता, जबकि लवप्रीत सिंह ने पुरुषों के 110 किग्रा से अधिक वर्ग में कांस्य पदक अपने नाम किया।
महक ने कुल 253 किग्रा (स्नैच में 110 किग्रा और क्लीन एवं जर्क में 143 किग्रा) भार उठाकर वीर सावरकर खेल परिसर में दूसरा स्थान हासिल किया।
सामोआ की इउनियारा सिपाया ने 261 किग्रा (स्नैच में 111 किग्रा और क्लीन एवं जर्क में 150 किग्रा) भार उठाकर स्वर्ण पदक जीता, जबकि राष्ट्रमंडल खेलों की पदक विजेता नाइजीरिया की मैरी ताइवो ओसिजो ने कुल 231 किग्रा (स्नैच में 103 किग्रा और क्लीन एवं जर्क में 128 किग्रा) भार उठाकर कांस्य पदक जीता।
पुरुषों के 110 किग्रा से अधिक के वर्ग में लवप्रीत ने कुल 380 किग्रा (स्नैच में 175 किग्रा और क्लीन एवं जर्क में 205 किग्रा) भार उठाकर कांस्य पदक जीता। वे न्यूजीलैंड के डेविड लिटी (397 किग्रा; स्नैच में 177 किग्रा और क्लीन एवं जर्क में 220 किग्रा) से पीछे रहे।
राष्ट्रमंडल खेलों के स्वर्ण पदक विजेता सामोआ के सानेले माओ ने कुल 401 किग्रा (स्नैच में 181 किग्रा और क्लीन एवं जर्क में 220 किग्रा) भार उठाकर स्वर्ण पदक जीता।
युवा पुरुषों के 94 किग्रा से अधिक के वर्ग में भारत के तुषार चौधरी ने दो कुल 285 किग्रा (125 किग्रा और 160 किग्रा) भार उठाकर पहला स्थान हासिल किया। इस स्पर्धा में दो ही खिलाड़ी थे। श्रीलंका के नेजिथा नेथसाहन ने 197 किग्रा (97 किग्रा और 100 किग्रा) भार उठाया।
भारत ने सीनियर वर्ग में कुल 13 पदक जीते। इसमें तीन स्वर्ण, सात रजत और तीन कांस्य पदक हैं।
तोक्यो ओलंपिक की रजत पदक विजेता मीराबाई चानू ने टूर्नामेंट के पहले दिन महिलाओं के 48 किग्रा वर्ग में स्वर्ण पदक जीता और अगले साल होने वाले राष्ट्रमंडल खेलों के लिए क्वालीफाई किया।
ऋषिकांत सिंह (60 किग्रा), एन. अजित (71 किग्रा) और वी अजय बाबू (79 किग्रा) ने भी 2026 ग्लासगो राष्ट्रमंडल खेलों के लिए अपनी जगह पक्की कर ली।
भाषा आनन्द नमिता
नमिता

Facebook



