मेनसिक ने मियामी ओपन के साथ पहला एटीपी खिताब जीता, जोकोविच को 100वां खिताब जीतने से रोका

मेनसिक ने मियामी ओपन के साथ पहला एटीपी खिताब जीता, जोकोविच को 100वां खिताब जीतने से रोका

मेनसिक ने मियामी ओपन के साथ पहला एटीपी खिताब जीता, जोकोविच को 100वां खिताब जीतने से रोका
Modified Date: March 31, 2025 / 01:55 pm IST
Published Date: March 31, 2025 1:55 pm IST

मियामी गार्डन्स (अमेरिका), 31 मार्च (एपी) चेक गणराज्य के किशोर खिलाड़ी याकुब मेनसिक ने रविवार को यहां नोवाक जोकोविच को सीधे सेट में हराकर मियामी ओपन टेनिस टूर्नामेंट का पुरुष एकल का खिताब जीता जो उनका पहला एटीपी खिताब है।

मैच साढ़े पांच घंटे से अधिक के विलंब से शुरू हुआ जबकि बारिश के बाद काफी अधिक उमस के कारण कोर्ट पर फिसलन भी थी। इसके अलावा जोकोविच की आंख में भी संक्रमण था।

मेनसिक ने जोकोविच के खिलाफ 7-6, 7-6 से जीत दर्ज की और सर्बिया के 37 वर्षीय खिलाड़ी के 100वें एटीपी खिताब के इंतजार को बढ़ा दिया।

 ⁠

दुनिया के 54वें नंबर के खिलाड़ी मेनसिक ने 14 ऐस लगाए और सिर्फ एक बार अपनी सर्विस गंवाई। चेक गणराज्य के खिलाड़ी ने मैच प्वाइंट पर सर्विस विनर के साथ खिताब अपने नाम किया।

एपी सुधीर

सुधीर


लेखक के बारे में