मेनन अपने चौथे टी20 विश्व कप में करेंगे अंपायरिंग, पद्मनाभन करेंगे पदार्पण

मेनन अपने चौथे टी20 विश्व कप में करेंगे अंपायरिंग, पद्मनाभन करेंगे पदार्पण

मेनन अपने चौथे टी20 विश्व कप में करेंगे अंपायरिंग, पद्मनाभन करेंगे पदार्पण
Modified Date: January 30, 2026 / 05:59 pm IST
Published Date: January 30, 2026 5:59 pm IST

दुबई, 30 जनवरी (भाषा) एलीट पैनल के अंपायर नितिन मेनन चौथी बार टी20 विश्व कप में अंपायरिंग करेंगे जबकि साथी भारतीय अंपायर अंनत पद्मनाभन भारत और श्रीलंका की संयुक्त मेजबानी में सात फरवरी से शुरू होने वाले इस आईसीसी टूर्नामेंट में पदार्पण करेंगे।

आईसीसी एलीट पैनल में शामिल एकमात्र भारतीय मेनन इससे पहले 2021, 2022 और 2024 के टी20 विश्व कप में अंपायरिंग कर चुके हैं।

शुक्रवार को घोषित मैच अधिकारियों की सूची में तीसरे भारतीय के रूप में जे मदनगोपल का नाम शामिल है जो अपने दूसरे टी20 विश्व कप में अंपायरिंग करेंगे।

टूर्नामेंट के पहले दिन ग्रुप सी में स्कॉटलैंड और वेस्टइंडीज के बीच मुकाबले में मेनन और सैम नोगाज्स्की मैदानी अंपायर होंगे।

इंदौर निवासी मेनन 2024 विश्व कप में अफगानिस्तान और दक्षिण अफ्रीका के बीच पहले सेमीफाइनल में मैदानी अंपायरिंग टीम का हिस्सा थे जबकि नोगाज्स्की ने पिछले चरण में चार ग्रुप मैच में अंपायरिंग की थी जिनमें भारत बनाम अमेरिका का मुकाबला भी शामिल था।

मेनन फिलहाल भारत और न्यूजीलैंड के बीच चल रही टी20 श्रृंखला में व्यस्त हैं और शनिवार को वह अपने करियर के 150वें अंतरराष्ट्रीय मुकाबले (सभी प्रारूप मिलाकर) में अंपायरिंग करेंगे। इससे वह ऐसा करने वाले पहले भारतीय अंपायर होंगे।

श्रीलंका में पाकिस्तान और नीदरलैंड के बीच सात फरवरी को होने वाले मुकाबले में कुमार धर्मसेना और वेन नाइट्स मैदानी अंपायर होंगे।

पूर्व ऑफ स्पिनर और 1996 में वनडे विश्व कप जीतने वाली श्रीलंकाई टीम के सदस्य रहे धर्मसेना टी20 विश्व कप में अब तक 37 मैच में अंपायरिंग कर चुके हैं जिनमें 2016 और 2022 के फाइनल भी शामिल हैं।

न्यूजीलैंड के वेन नाइट्स के लिए यह पहला टी20 विश्व कप होगा और वह कोलंबो में ग्रुप ए के मैच में मैदानी अंपायर के रूप में अपने 50 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच पूरे करेंगे।

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने कहा है कि सुपर आठ और नॉकआउट चरण के लिए अंपायरों की घोषणा बाद में की जाएगी।

इस टूर्नामेंट में सबसे अधिक मैच में अंपायरिंग करने का रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलिया के रॉडनी टकर के नाम है जिन्होंने अब तक 46 मुकाबलों में अंपायरिंग की है। वह टूर्नामेंट के दौरान अर्धशतक भी पूरा कर लेंगे। वह इंग्लैंड बनाम नेपाल, भारत बनाम नामीबिया और दक्षिण अफ्रीका बनाम संयुक्त अरब अमीरात के मैच में अंपायर होंगे।

क्रिस गाफाने और रिचर्ड इलिंगवर्थ ने 2024 फाइनल में साथ में अंपायरिंग की थी और अब ये दोनों 11 फरवरी को ऑस्ट्रेलिया और आयरलैंड के बीच ग्रुप बी मुकाबले में फिर साथ नजर आएंगे।

इलिंगवर्थ 15 फरवरी को कोलंबो में भारत और पाकिस्तान के बीच ‘हाई वोल्टेज’ मुकाबले में कुमार धर्मसेना के साथ मैदानी अंपायर होंगे।

ग्रुप चरण में कुल 24 अधिकारी मैदानी अंपायर की भूमिका निभाएंगे, इनमें रिचर्ड कैटलबरो, अहसन रजा, लैंगटन रूसेरे और एड्रियन होल्डस्टॉक भी शामिल हैं।

आईसीसी पुरुष टी20 विश्व कप 2026 के मैच अधिकारी :

मैच रेफरी:

डीन कॉस्कर, डेविड गिल्बर्ट, रंजन मदुगले, एंड्रयू पायक्रॉफ्ट, रिची रिचर्डसन और जवागल श्रीनाथ

अंपायर:

रोलैंड ब्लैक, क्रिस ब्राउन, कुमार धर्मसेना, क्रिस गाफाने, एड्रियन होल्डस्टॉक, रिचर्ड इलिंगवर्थ, रिचर्ड कैटलबरो, वेन नाइट्स, डोनोवन कोच, जयरमन मदनगोपाल, नितिन मेनन, सैम नोगाज्स्की, केएनए पद्मनाभन, अल्लाहुद्दीन पालेकर, अहसन रजा, लेस्ली रीफर, पॉल रीफेल, लैंगटन रूसेरे, शारफुद्दौला इब्ने शाहिद, गाजी सोहेल, रॉडनी टकर, एलेक्स व्हार्फ, रवींद्र विमलासिरी और आसिफ याकूब।

भाषा नमिता मोना

मोना


लेखक के बारे में