मेरीकोम की अगुवाई में 14 सदस्यीय मुक्केबाजी टीम भाग लेगी बोक्साम टूर्नामेंट में
मेरीकोम की अगुवाई में 14 सदस्यीय मुक्केबाजी टीम भाग लेगी बोक्साम टूर्नामेंट में
नयी दिल्ली, 28 फरवरी (भाषा) छह बार की विश्व चैंपियन एमसी मैरीकोम की अगुवाई में भारत की 14 सदस्यीय मुक्केबाजी टीम एक से सात मार्च तक स्पेन के कैस्टेलियोन में होने वाले बोक्साम अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट में भाग लेगी।
भारतीय मुक्केबाजी महासंघ (बीएफआई) की विज्ञप्ति के अनुसार भारतीय दल रविवार के तड़के स्पेन के लिये रवाना हो गया था।
मैरीकोम के अलावा टीम में राष्ट्रमंडल खेलों के रजत पदक विजेता मनीष कौशिक (63 किग्रा) भी शामिल हैं।
इस टूर्नामेंट में 19 देशों के मुक्केबाज भाग लेंगे। इनमें से अधिकतर मुक्केबाजों ने तोक्यो ओलंपिक में जगह बनायी है।
भारतीय टीम में आठ पुरुष और छह महिला मुक्केबाज शामिल हैं। इनमें ओलंपिक के लिये क्वालीफाई कर चुके नौ मुक्केबाज भी शामिल हैं।
भाषा
पंत आनन्द
आनन्द

Facebook



