पीएसजी के अभ्यास सत्र में हिस्सा नहीं लिया मेस्सी ने

पीएसजी के अभ्यास सत्र में हिस्सा नहीं लिया मेस्सी ने

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:02 PM IST
,
Published Date: January 8, 2022 8:52 pm IST
पीएसजी के अभ्यास सत्र में हिस्सा नहीं लिया मेस्सी ने

सेंट जर्मेन एन लाये (फ्रांस), आठ जनवरी (भाषा) पेरिस सेंट जर्मेन (पीएसजी) ने शनिवार को लियोनल मेस्सी के बिना ही अभ्यास किया क्योंकि रिकार्ड सात बार का ‘बैलन डी ओर’ विजेता कोविड-19 से उबर रहा है और उसके रविवार को लियोन के खिलाफ मैच में खेलने की संभावना नहीं है।

मेस्सी की अनुपस्थिति और नेमार के चोटिल होने का मतलब है कि पीएसजी को फिर किलियान एमबापे पर निर्भर रहना होगा जो अच्छी फॉर्म में है।

एमबापे ने पिछले सोमवार को फ्रेंच कप में एक हैट्रिक लगायी थी। हालांकि यह मैच वानेस टीम के खिलाफ था।

एमबापे ने इस सत्र में 25 मैचों में 18 गोल दाग लिये हैं।

भाषा नमिता आनन्द

आनन्द

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)