मेस्सी ने दो गोल करने में मदद की, इंटर मियामी 3-1 से जीता

मेस्सी ने दो गोल करने में मदद की, इंटर मियामी 3-1 से जीता

मेस्सी ने दो गोल करने में मदद की, इंटर मियामी 3-1 से जीता
Modified Date: September 4, 2023 / 12:44 pm IST
Published Date: September 4, 2023 12:44 pm IST

लास एंजिलिस, चार सितंबर (एपी) इंटर मियामी को जुलाई के मध्य में सुपरस्टार लियोनल मेस्सी के जुड़ने के बाद से हार का सामना नहीं करना पड़ा है और रविवार रात उसने सत्र का सर्वश्रेष्ठ खेल दिखाते हुए गत लास एंजिलिस फुटबॉल क्लब को 3-1 से पराजित किया।

मेस्सी ने इस मैच के दौरान दो गोल करने में मदद की। इंटर मियामी के लिए फाकुंडो फारियास, जोर्डी अल्बा और लियोनार्डो कैम्पाना ने गोल किये।

इंटर मियामी को पिछले 11 मैचों (सभी प्रतियोगिताओं) में हार का सामना नहीं करना पड़ा है।

 ⁠

लास एंजिलिस के लिए रेयान होलिंगशेड ने एकमात्र गोल दागा।

एपी नमिता मोना

मोना


लेखक के बारे में