कई मैचों के लिए निलंबित हो सकते हैं मेस्सी

कई मैचों के लिए निलंबित हो सकते हैं मेस्सी

कई मैचों के लिए निलंबित हो सकते हैं मेस्सी
Modified Date: November 29, 2022 / 08:19 pm IST
Published Date: January 18, 2021 5:16 pm IST

मैड्रिड, 18 जनवरी (एपी) स्पेनिश सुपर कप के फाइनल में एथलेटिक बिल्बाओ से 3-2 से हार का सामना करने वाली बर्सिलोना टीम के स्टार फुटबॉलर लियोनेल मेस्सी को मैच के आखिरी लम्हों में विरोधी खिलाड़ी को मारने के कारण कई मैचों के लिए निलंबन का सामना करना पड़ सकता है।

रविवार को खेले गया यह मैच अतिरिक्त समय तक खिंचा जहां मेस्सी को आखिरी मिनट के खेल के दौरान एथलेटिक बिल्बाओ के फॉरवर्ड एसियर विलालिब्रे से बदसलूकी के लिए लाल कार्ड दिखाया गया। मेस्सी की मार के कारण विलालिब्रे मैदान पर गिर गये। इसके लिए उन्हें 12 मैचों के लिए निलंबित किया जा सकता है।

बार्सिलोना के लिए 753वां मैच खेलते हुए मेस्सी का यह पहला लाल कार्ड है। मैच रेफरी ने अपने रिपोर्ट में कहा कि मेस्सी ने ‘बहुत अधिक बल प्रयोग किया।’

 ⁠

एपी आनन्द पंत

पंत


लेखक के बारे में