बार्सीलोना टीम के साथ अभ्यास के लिये लौटे मेस्सी

बार्सीलोना टीम के साथ अभ्यास के लिये लौटे मेस्सी

बार्सीलोना टीम के साथ अभ्यास के लिये लौटे मेस्सी
Modified Date: November 29, 2022 / 08:41 pm IST
Published Date: September 9, 2020 12:13 pm IST

बार्सीलोना, नौ सितंबर ( एपी ) लियोनेल मेस्सी बुधवार को अभ्यास के लिये बार्सीलोना टीम के साथी खिलाड़ियों के साथ नजर आये ।

मेस्सी सोमवार को इस फुटबॉल क्लब में वापसी के बाद से अलग अभ्यास कर रहे थे । क्लब से अलग होने की इच्छा जताने के बाद से वह टीम के साथ नहीं थे । बाद में कानूनी लड़ाई से बचने के लिये उन्होंने क्लब के साथ बने रहने का फैसला किया ।

उन्हें टीम के बाकी सदस्यों के साथ अभ्यास करने के लिये दो बार कोरोना वायरस जांच करानी पड़ी ।

 ⁠

फिलीप काउंटिन्हो भी टीम में लौटे हैं जो अब तक अलग अभ्यास कर रहे थे ।

क्लब को शनिवार को तीसरे डिविजन के क्लब नैस्टिक से अभ्यास मैच खेलना है ।

एपी

मोना नमिता

नमिता


लेखक के बारे में