एमआई एमिरेट्स की अबूधाबी नाइट राइडर्स पर आसान जीत

एमआई एमिरेट्स की अबूधाबी नाइट राइडर्स पर आसान जीत

एमआई एमिरेट्स की अबूधाबी नाइट राइडर्स पर आसान जीत
Modified Date: December 12, 2025 / 11:11 am IST
Published Date: December 12, 2025 11:11 am IST

अबूधाबी, 12 दिसंबर (भाषा) फजलहक फारूकी की शानदार गेंदबाजी और जॉनी बेयरस्टो की उपयोगी पारी की मदद से एमआई एमिरेट्स ने आईएलटी20 क्रिकेट टूर्नामेंट में अबूधाबी नाइट राइडर्स पर सात विकेट से आसान जीत हासिल की।

इस जीत से एमआई एमिरेट्स की टीम अंक तालिका में तीसरे स्थान पर पहुंच गई है। उसके अब चार अंक हो गए हैं और उसने अपने चार मैचों में से दो में जीत हासिल की है।

नाइट राइडर्स की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 19.3 ओवर में 122 रन पर आउट हो गई। उसके केवल चार बल्लेबाज ही दोहरे अंक में पहुंचे। उसकी तरफ से अलीशान शराफू ने 38 और सुनील नारायण ने 26 रन बनाए। फारूकी ने 14 रन देकर चार जबकि कामिंदु मेंडिस ने 21 रन देकर तीन विकेट लिए।

 ⁠

एमआई एमिरेट्स ने केवल 13.5 ओवर में तीन विकेट पर 123 रन बनाकर आसान जीत हासिल की। उसकी तरफ से मोहम्मद वसीम ने 12 गेंदों पर 27 रन, जॉनी बेयरस्टो ने 38 गेंदों पर नाबाद 49 रन और टॉम बैंटन 20 गेंदों में 29 रन बनाए।

भाषा

पंत

पंत


लेखक के बारे में