मंत्री से मिलकर महाराष्ट्र में तरणताल खोलने का आग्रह किया खाड़े ने
मंत्री से मिलकर महाराष्ट्र में तरणताल खोलने का आग्रह किया खाड़े ने
मुंबई, 19 अक्टूबर (भाषा) एशियाई खेलों के कांस्य पदक विजेता तैराक वीरधवल खाड़े ने सोमवार को महाराष्ट्र के पर्यटन मंत्री आदित्य ठाकरे से मिलकर उनसे राज्य में तरणताल खोलने का आग्रह किया जो कोविड-19 महामारी के कारण पिछले सात महीने से बंद पड़े हैं।
केंद्रीय गृह मंत्रालय ने अभ्यास के लिये तरणताल खोलने की अनुमति दे दी है लेकिन इसके लिये स्वास्थ्य संबंधी कड़े नियमों का पालन करना होगा।
खाड़े ने ट्वीट किया, ‘‘आज आदित्य ठाकरे से मिलकर उत्साहित हूं। महाराष्ट्र में तरणताल खोलने के लिये राज्य के सभी युवा तैराकों और तरणताल कर्मचारियों की तरफ से उनसे आग्रह किया। ’’
इसी ट्वीट में खाड़े ने वह पत्र भी साझा किया है जो उन्होंने ठाकरे को सौंपा है। खाड़े राज्य सरकार के कर्मचारी हैं और अपने काम के कारण वह हाल में अभ्यास के लिये दुबई का दौरा नहीं कर पाये थे।
भाषा पंत आनन्द
आनन्द

Facebook



