बधिक टेनिस खिलाड़ी जाफरीन शेख को मंत्रालय ने ढाई लाख रूपये की सहायता दी

बधिक टेनिस खिलाड़ी जाफरीन शेख को मंत्रालय ने ढाई लाख रूपये की सहायता दी

बधिक टेनिस खिलाड़ी जाफरीन शेख को मंत्रालय ने ढाई लाख रूपये की सहायता दी
Modified Date: November 29, 2022 / 08:17 pm IST
Published Date: March 11, 2021 1:54 pm IST

नयी दिल्ली, 11 मार्च ( भाषा ) खेल मंत्रालय ने बधिक टेनिस खिलाड़ी जाफरीन शेख को पंडित दीनदयाल उपाध्याय राष्ट्रीय खिलाड़ी कल्याण कोच से ढाई लाख रूपये की आर्थिक सहायता मंजूर की है ।

शेख को यह सहायता इस साल ब्राजील में होने वाले डैफ्लिंपिक्स में स्वर्ण पदक जीतने की उनकी कोशिशों के लिये दी गई है । शेख ने 2017 में मिश्रित युगल वर्ग में पृथ्वी शेखर के साथ कांस्य पदक जीता था । वह डैफ्लिंपिक्स में भारत का एकमात्र पदक था ।

शेख इस समय अपने मामा के घर मामूली किराया देकर रह रही है लेकिन अभ्यास के लिये उनके पास पैसा नहीं है ।

 ⁠

खेल मंत्रालय के बयान के अनुसार उनके पिता जाकिर अहमद को बेंगलुरू में अपना घर और मां को जेवर बेचने पड़े ताकि वह अभ्यास कर सके । उन्होंने 2013 से 2017 तक हैदराबाद में सानिया मिर्जा टेनिस अकादमी में अभ्यास किया ।

भाषा मोना

मोना


लेखक के बारे में