मोदी ने गुकेश को बधाई दी

मोदी ने गुकेश को बधाई दी

  •  
  • Publish Date - April 22, 2024 / 01:32 PM IST,
    Updated On - April 22, 2024 / 01:32 PM IST

नयी दिल्ली, 22 अप्रैल ( भाषा ) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारत के युवा ग्रैंडमास्टर डी गुकेश को कैंडिडेट्स शतरंज टूर्नामेंट जीतने वाले सबसे कम उम्र के खिलाड़ी बनने पर बधाई देते हुए कहा कि उनकी इस उपलब्धि से लाखों को प्रेरणा मिलेगी ।

भारत के 17 वर्ष के ग्रैंडमास्टर गुकेश ने टोरंटो में कैंडिडेट्स शतरंज टूर्नामेंट जीतकर इतिहास रच दिया 40 साल पुराना गैरी कास्पोरोव का रिकॉर्ड तोड़कर वह विश्व चैम्पियनशिप खिताब के सबसे युवा चैलेंजर बन गए । गुकेश ने 14वें और आखिरी दौर में अमेरिका के हिकारू नकामूरा से ड्रॉ खेला ।

मोदी ने एक्स पर लिखा ,‘‘ भारत को फिडे कैंडिडेट्स टूर्नामेंट जीतने वाले सबसे युवा खिलाड़ी बने डी गुकेश पर गर्व है ।’’

उन्होंने गुकेश की तस्वीर साथ में पोस्ट करते हुए लिखा ,‘‘ टोरंटो में हुए टूर्नामेंट में गुकेश की शानदार उपलब्धि उनकी असाधारण प्रतिभा और समर्पण की द्योतक है । उनके असाधारण प्रदर्शन और शीर्ष तक के सफर से लाखों को प्रेरणा मिलेगी ।’’

भाषा मोना

मोना