इंग्लैंड के खिलाफ पहले टी20 में खेल सकते हैं पाकिस्तान के तेज गेंदबाज हारिस रऊफ

इंग्लैंड के खिलाफ पहले टी20 में खेल सकते हैं पाकिस्तान के तेज गेंदबाज हारिस रऊफ

  •  
  • Publish Date - May 17, 2024 / 06:40 PM IST,
    Updated On - May 17, 2024 / 06:40 PM IST

कराची, 17 मई (भाषा) पाकिस्तान के तेज गेंदबाज हारिस रऊफ के इस महीने के अंत में इंग्लैंड के खिलाफ पहले टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच में चोट से वापसी की संभावना है।

इससे उनके टी20 विश्व कप के लिए 15 सदस्यीय टीम में शामिल किये जाने की उम्मीद बढ़ गयी है।

इंग्लैंड में टीम अधिकारी के अनुसार हारिस ने 22 मई को लीड्स में होने वाले पहले टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच से पहले पाकिस्तान टीम के साथ ट्रेनिंग शुरू कर दी है।

अधिकारी ने कहा, ‘‘वह नेट में गेंदबाजी में अच्छा दिख रहा है और लय से गेंदबाजी कर रहा है। ’’

हारिस फरवरी में पाकिस्तान सुपर लीग के शुरूआती हिस्से में लगी ग्रोइन चोट से जूझ रहे हैं।

अधिकारी ने कहा, ‘‘अब पाकिस्तान टीम का चिकित्सा पैनल फैसला करेगा कि क्या हारिस को इंग्लैंड के खिलाफ अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी करानी चाहिए या फिर विश्व कप के लिए उबरने के लिए और समय देना चाहिए। ’’

भाषा नमिता आनन्द

आनन्द