Mohammed Siraj completed 150 international wickets

IND vs ENG 3rd Test: इंग्लैंड के खिलाफ मोहम्मद सिराज ने उड़ाया गर्दा, इंटरनेशनल क्रिकेट में पूरे किए 150 विकेट

Mohammed Siraj completed 150 international wickets! इंग्लैंड के खिलाफ मोहम्मद सिराज ने उड़ाया गर्दा, इंटरनेशनल क्रिकेट में पूरे किए 150 विकेट

Edited By :   Modified Date:  February 17, 2024 / 06:30 PM IST, Published Date : February 17, 2024/6:30 pm IST

नई दिल्ली: टीम इंडिया के गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने शनिवार को इतिहसा रच दिया है। मोहम्मद सिराज ने इंग्लैंड के खिलाफ राजकोट टेस्ट के तीसरे दिन इंटरनेशनल क्रिकेट में 150 विकेट पूरे किए हैं। सिराज ने पहली पारी में 21.1 ओवर में 84 रन देकर 4 विकेट लिए हैं। सिराज ने 76 मुकाबलों में इस मुकाम को हासिल किया है।

Read More: Some Beautiful Islands : ये हैं भारत के कुछ सुंदर आइलैंड, जानें कहां हैं ये आइलैंड 

सिराज ने पहली पारी में 4 विकेट लिए। जिसके सा​थ ही सिराज के इंटरनेशनल क्रिकेट में कुल 152 विकेट हो गए हैं। उन्होंने टेस्ट में झटके 72 विकेटों के अलावा, 41 वनडे मैचों में 22.79 की औसत और 5.09 की इकॉनमी से 68 विकेट चटकाए हैं। इसी तरह 10 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में 12 विकेट अपने नाम किए हैं।

Read More: Indore News: महिला को पकिस्तान से आया कॉल, कहा 80 हजार दो वरना, फिर पुलिस ने किया ऐसा काम 

इसके अलावा, कुलदीप यादव और रवींद्र जडेजा ने भी 2-2 विकेट चटकाएं हैं। साथ ही जसप्रीत बुमराह और आऱ अश्विन के खाते में एक-एक विकेट आया। भारत ने तीसरे दिन कसी हुई लाइन लेंथ से गेंदबाजी की। इसका टीम इंडिया को काफी फायदा मिला और इंग्लैंड के आखिरी 8 विकेट महज 95 रन पर गिर गए।

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp