टीआरएयू के खिलाफ मोहम्मडन एसी की नजरें जीत पर

टीआरएयू के खिलाफ मोहम्मडन एसी की नजरें जीत पर

टीआरएयू के खिलाफ मोहम्मडन एसी की नजरें जीत पर
Modified Date: November 29, 2022 / 08:53 pm IST
Published Date: March 4, 2021 11:59 am IST

कल्याणी, चार मार्च (भाषा) मोहम्मडन एससी की टीम शुक्रवार को यहां टिडिम रोड एथलेटिक यूनियन (टीआरएयू) के खिलाफ आईलीग फुटबॉल मुकाबले में जीत के साथ शीर्ष पर चले रहे चर्चिल ब्रदर्स से अंकों के अंतर को कम करने के इरादे से उतरेगी।

मोहम्मडन एसी और टीआरएयू के बीच पिछला मुकाबला 2-2 से ड्रॉ रहा था।

मोहम्मडन की टीम ने पिछले मैच में पेड्रो मांजी के गोल की बदौलत टूर्नामेंट में अजेय चली आ रही रीयल कश्मीर की टीम को हराया और शीर्ष छह में जगह पक्की की।

 ⁠

लीग में अंतिम चरण का खेल चल रहा है। मोहम्मडन की टीम चर्चिल और रीयल कश्मीर के बाद तीसरे स्थान पर है। टीम के 10 मैचों में 16 अंक हैं।

टीआरएयू ने पिछले मैच में दो बार पिछड़ने के बाद सुदेवा दिल्ली को हराकर शीर्ष छह में जगह बनाई। टीम छठे स्थान पर है। उसके भी मोहम्मडन के समान 10 मैचों में 16 अंक हैं और टीम छठे स्थान पर चल रही है।

भाषा सुधीर नमिता

नमिता


लेखक के बारे में