कासिमोव के गोल की मदद से मोहम्मडन एससी ने जीत दर्ज की
कासिमोव के गोल की मदद से मोहम्मडन एससी ने जीत दर्ज की
बेंगलुरू, 11 जनवरी (भाषा) मिरजालोल कासिमोव के 88वें मिनट में किये गए गोल की मदद से मोहम्मडन एससी ने पूर्व चैम्पियन बेंगलुरू एफसी को 1 . 0 से हराकर इंडियन सुपर लीग फुटबॉल के इस सत्र में दूसरी जीत दर्ज की ।
बेंगलुरू एफसी ने कई मौके बनाये लेकिन गोल नहीं कर सकी ।
यह 15 मैचों में बेंगलुरू की चौथी हार थी जिससे वह 27 अंक लेकर दूसरे स्थान पर है । मोहम्मडन एससी 10 अंक लेकर बारहवें स्थान पर है ।
भाषा मोना नमिता
नमिता

Facebook



