आईजोल के खिलाफ मोहम्मडन स्पोर्टिंग की नजरें जीत दर्ज करने पर

आईजोल के खिलाफ मोहम्मडन स्पोर्टिंग की नजरें जीत दर्ज करने पर

आईजोल के खिलाफ मोहम्मडन स्पोर्टिंग की नजरें जीत दर्ज करने पर
Modified Date: November 29, 2022 / 08:33 pm IST
Published Date: February 17, 2021 11:47 am IST

कोलकाता, 17 फरवरी (भाषा) युवा खिलाड़ियों की टीम इंडियन एरोज से हार का सामना करने के बाद स्थानीय दिग्गज टीम मोहम्मडन स्पोर्टिंग की टीम आई-लीग फुटबॉल टूर्नामेंट में गुरुवार को जब आईजोल एफसी के खिलाफ मैदान में उतरेगी तो उसकी कोशिश अपने अभियान को पटरी पर लाने की होगी।

इंडियन एरोज से 0-1 से मिली हार टीम के लिए झटके की तरह थी। टीम हालांकि तालिका में सात मैचों में 10 अंक के साथ चौथे पायदान पर है।

टीम के कोच जोस हेविया ने कहा कि उनकी टीम को पिछली हार को भुलाकर आगे बढ़ने की जरूरत है।

 ⁠

उन्होंने कहा, ‘‘ हमें अपनी गलतियों से सीखकर आगे बढ़ने की जरूरत है। इंडियन एरोज के खिलाफ मिली हार हमारे लिये आखे खोलने वाली थी। इसके बाद हम आईजोल के खिलाफ जीत दर्ज कर ही वापसी कर सकते है। खिलाड़ी पहले से ज्यादा मजबूत है।’’

आईजोल की टीम तालिका में नौवें स्थान पर है जिसे पिछले मैच में सुदेवा दिल्ली एफसी ने 1-1 की बराबरी पर रोका था। टीम की कोशिश शीर्ष छह स्थान में पहुंचने की होगी।

इसके लिए उन्हें हालांकि अपने आने वाले मुकाबलों में जीत दर्ज करनी होगी और कोच यान लॉ का मनना है कि उनकी टीम ऐसा करने में सक्षम है।

उन्होंने कहा, ‘‘ कई नतीजे हमारे पक्ष में नहीं गये लेकिन खिलाड़ियों का प्रदर्शन अच्छा रहा है। हमें गोल के मौकों को भुनाने की जरूरत है और हम इस पर काम कर रहे है। मैं मोहम्मडन के खिलाफ अच्छे प्रदर्शन को लेकर आश्वस्त हूं।’’

भाषा आनन्द नमिता

नमिता


लेखक के बारे में